कोरोना से बचाव के लिए टीके की दोनों डोज लगवाना जरूरी

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 04, 2021
178

गाजीपुर : कोरोना के नए वैरिएंट से सतर्कता बरतने की बेहद आवश्यकता है। वरिष्ठ चिकित्सकों  व विशेषज्ञों का कहना है कि खतरा उतना नहीं है जितना लोग समझ रहे हैं, फिर भी सतर्क रहने में ही सभी की भलाई है । मौजूदा समय में जनपद में कोविड-19 के चार नए केस सामने आए हैं । यह सभी लोग अमेरिका से वापस आए   हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार इनकी जांच कराते हुए इन पर नजर रख रहा है । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि इसी साल 16 जनवरी से शुरू कोविड टीकाकरण के तहत  जनपद में अब तक करीब 18.81 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज व करीब आठ लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। जनपद की आबादी करीब 42.30 लाख है। वैक्सीन लगाने का लक्ष्य करीब 26.82 लाख लोगों का है। नवंबर में टीकाकरण की गति धीमी रही लेकिन अब रफ्तार फिर से बढ़ रही है। डॉ उमेश कुमार ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। अच्छा होगा कि लोग समय रहते वैक्सीन की दोनों डोज जल्द से जल्द लगवा लें। वैक्सीन से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी है, इसमें कोई संदेह नहीं है। रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहेगी तो कोरोना के किसी भी वायरस का खतरा कम से कम रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन्होंने वैक्सीन अब तक नहीं लगवाई है वह स्वयं के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये इसे जरूर लगवा लें। नए वैरिएंट की चिंता करने के बजाय  वैक्सीन लगवाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। सतर्कता सभी लोग बरतें और मुंह व नाक पर मास्क लगाने की आदत फिर से डाल लें। हाथों को बार-बार सैनिटाइज़ करते रहें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?