एस एम नेशनल इंटर कॉलेज के छात्रों ने मनाया एनसीसी दिवस

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 28, 2021
255


 By. खान  अहमद जावेद 

गाजीपुर : जनपद का प्रसिद्ध अल्पसंख्यक कॉलेज  एसएम नेशनल इंटर कॉलेज मछटी के एनसीसी कैडेट द्वारा आज 28 नवंबर 2021 को विद्यालय में एनसीसी दिवस मनाया गया । जिसमें कैडेट्स द्वारा एक रैली निकाली गई जो  विद्यालय से आरंभ होकर पताल गंगा, मछटी , पुलिस चौकी व महेशपुर होते हुए इंटर कॉलेज मछटी में आकर रैली का समापन हुआl रैली  के दौरान सभी कैडेट अपने हाथों में एनसीसी डे.हैप्पी एनसीसी डे एकता व अनुशासन आदि लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे।  रैली का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता व एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट शकील अहमद कर रहे थे । रैली में तकरीबन 30 कैडेट भाग लिए lजिनमें से प्रमुख रूप से सीनियर कैडेट भरत राय, नितेश यादव, विजय यादव, मुकेश कनौजिया, मोहम्मद जावेद, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?