पुलिस द्वारा हत्या में वांछित ईनामी अभियुक्त मय आला कत्ल के साथ गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 26, 2021
225

गाजीपुर : मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के महरूपुर में हुई हत्या मामले के अभियुक्त  को पुलिस ने बालापुर मोड़ सलेमपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह शुक्रवार को पुलिस लाइन  में पत्रकार वार्ता में हत्या आरोपी अभियुक्त को मीडिया से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश में बीते 27 सितंबर को मोहम्मदाबाद क्षेत्र के महारूपुर निवासी मुस्ताक की चाकू मारकर हत्या की वारदात हुई थी। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी। इसी बीच गुरुवार की रात गश्त के दौरान कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार मिश्र को मुखबिर से सूचना मिली थी. हत्यारों की क्षेत्र के बालापुर मोड सलेमपुर के पास खड़ा है। बिना समय गवायें कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जैसे ही अभियुक्त की नजर पुलिस पर पड़ी वह भागना चाहा लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?