शम्स मॉडल स्कूल में कोविड-19 का दसवीं बार कैंप का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 15, 2021
208

 गांव के लोगों द्वारा डर दिलाने के कारण सूई लगवाई नहीं एक बुजुर्ग  महिला  का विचार 

By. KhanAhmadJawaid\


 गाजीपुर । कोविड-१९ की महामारी से बचने के लिए पूरे भारत में कोविड-१९ का टीकाकरण करने के लिए जगह-जगह  कैंप का आयोजन किया जा रहा है lजनपद गाजीपुर में कोविड-१९  का टीका लगाने से जब लोग बच रहे थेl उस समय शम्स मॉडल स्कूल के प्रबंधक द्वारा मस्जिद से एलान करके लोगों को प्रेरित करके लोगों को जागरूक किया था । 


शहीद डॉक्टर शिवपूजन राय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आशीष कुमार राय एवं संजीव कुमार बीपीएम के निर्देश पर आज शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में दसवीं बार कोविड-19  कैंप लगाया गया l जिसमें  काफी संख्या में सेकेंड डोज लगाया गया|  आज कुछ प्रथम डोज लगाने के लिए गांव की  बुजुर्ग  महिलाएं आई तो उन से मालूम हुआ कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा इन बूढ़ी औरतों को भयभीत किया गया था l जिसके कारण उन्होंने प्रथम बार टीका नहीं लगाया था । आज के कैंप प्रभारी अजय सिंह  सहयोगी पंकज मद्धेशिया और सुरेंद्र कुशवाहा थे। 

   

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजदा  खातून ने पुनः लोगों से अपील किया ।  टीका लगाने में कोताही ना करें lइससे बड़ा नुकसान समाज और देश का हो जाएगा . कैंप के सहयोग में जयप्रकाश प्रजापति, नाजिम रजा, विनोद राम ,योगेंद्र कुमार, रुखसार खातून ,पूनम यादव, सारा जावेद ,अदनान रजा मुख्य रूप से थे l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?