परिक्रमार्थियों से भरी छोटा हाथी पलटी एक दर्जन से अधिक श्रद्धालू गम्भीर रूप से घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 14, 2021
261

घायलों की स्थिति नाजुक देख सीएचसी अधीक्षक ने घायलों को किया जिला अस्पताल रेफर सायं करीब 4 बजे हुआ यह हादसा


भेलसर : रुदौली कोतवाली के भेलसर पुलिस चौकी क्षेत्र के मखवा पुर के पास सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।पुलिस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी रूदौली पहुचाया गया। जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले के कोतवाली हैदरगढ़ ग्राम भिखारी खेड़ा निवासी प्रवेश कुमार पुत्र राम सुफल वृहस्पतिवार की शाम श्रद्धालुओं को यूपी 41 ए टी 7436 छोटा हाथी से अयोध्या नगर में 14 कोसी परिक्रमा के लिए निकले थे।अयोध्या में मंदिरों में दर्शन व 14 कोसी परिक्रमा करके शुक्रवार को अयोध्या से घर लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी छोटा हाथी रूदौली कोतवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थिति मख्वापुर के पास लगभग शाम चार बजे अचानक पलट गई। गाड़ी में सवार विजय शुक्ला पुत्र प्रेम दत्त निवासी भिखारी खेड़ा कोतवाली हैदरगढ़ जिला बाराबंकी व सोनम यादव पुत्री राम किशुन,राम मनोहर पुत्र राम चरन,अंबिका प्रसाद पुत्र राम किशुन,राम प्रताप पुत्र रामेश्वर,अमित शुक्ला पुत्र राजकुमार,राम नारायन पुत्र राम चरन,लालता प्रसाद पुत्र सत्यनारायण,सुशीला पत्नी लालता प्रसाद,सुनील वर्मा पुत्र देव राज वर्मा निवासी सिन्नी सड़वा थाना असन्दरा,जिला बाराबंकी,प्रमोद कुमार बंसराज निवासी सुल्तानी पुरवा थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही भेलसर पुलिस चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय अपने हमराही सिपाहियों प्रदुन कुमार कांस्टेबल,सरोज कुमार कांस्टेबल,ताहिर खान,विजय शंकर,अशोक यादव,अमरनाथ कांस्टेबल को लेकर मौके पर जाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली ले गए।सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सुनील वर्मा को छोड़कर सभी गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

दूसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थिति भेलसर गांव के पूरब हाइवे कट पर साइकिल से सड़क पार कर रहे ग्राम भेलसर निवासी राम गोपाल पुत्र बरसाती 50 वर्ष को किसी अज्ञात वाहन ने जोर दार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।चौकी प्रभारी सन्तोष उपाध्याय ने बताया कि गंभीर रूप से घायल राम गोपाल को सीएचसी रुदौली पहुचा दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?