To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
भेलसर : रूदौली तहसील सभागार में बैक आफ इंडिया की ओर से आयोजित भारत सरकार की योजनाओ को लेकर ग्राहक लोक संपर्क गोष्ठी सम्पन्न हुई।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक/सभापति सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति राम चन्द्र यादव ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि यदि ग्राहक समय से लेनदेन नियम समझ कर करे तो उन्हें ज्यादा लाभ मिलेगा।गोष्ठी में बैक द्वारा स्वीकृत 11 ऋण दाताओ को चेक प्रदान किया गया।श्री यादव ने कहा मैं बैंक आफ इंडिया का पुराना ग्राहक हूँ।बैंक के अधिकारी किसानों को बैंक की योजनाए ग्राहकों को सरल भाषा में समझाए तो वे योजनाओ का ज्यादा लाभ लेंगे तथा किसानों की समस्याओं को सुन कर बैंक के अधिकारी निराकरण कराए।विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी रूदौली स्वप्निल यादव ने का आये हुए ग्राहकों से बैंक की योजनाओ का लाभ लेने की बात कही।उन्होंने कहा देश के किसान व व्यापारियों की आय बढ़ाने के लिए बैंक हर तरह के ऋण दे रहा है।मुख्य अतिथि बैक आफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबन्ध टीके मण्डल ने भारत सरकार की केसीसी,जीवन ज्योति बीमा,स्वयं सहायता समूहों को ऋण,एमएसएमई ऋण,मुद्रा लोन सहित सभी लोक कल्याण कारी योजनाओ की जानकारी आये हुए ग्राहकों को दी।
श्री मण्डल ने बताया कि जीवन ज्योति बीमा योजना में 354 रुपये साल में एक बार जमा होते है जिसमे मृत्यु होने पर दो लाख मिलते है। सुकन्या समृद्धि योजना में बालिकाओं को लाभ मिलता है।अग्रणी बैंक जिला प्रबन्ध अयोध्या राजेश कुमार ने सरकार की योजनाओं को बताने के साथ साथ आये हुए ग्राहकों से भी संबाद कर उनकी भ्रांतियां दूर की।वरिष्ठ शाखा प्रबंधक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि कुछ शर्तों के बाद बैंक से गृह ऋण,पर्सनल लोन,एजुकेशन लोन आदि आसानी से मिल जाता है।एजुकेशन लोन तो केवल मार्क शीट आदि से ही मिल जाता है।पेंशनर लोन भी बैंक में मिल रहा है।बैंक कस्टमर के द्वार योजना चल रही है।गोल्ड लोन में सबसे ज्यादा फायदा है कि आपका सोना सुरक्षित बैंक में रहता है और जरूरत के समय आपको रुपया भी मिल जाता है।कार्यक्रम का संचालन मोहित तिवारी ने किया।
इस मौके पर मुख्य प्रबंधक फैजाबाद मो शाहिद,वीडी वर्मा,राकेश कुमार,राम कैलाश मौर्या,कारिब करिनि,बार एसोसिएशन के महामंत्री वेद प्रकाश तिवारी,गीतू कुमारी,प्रमोद मिश्रा,आर के रंजन सहित काफी संख्या में बैंक कर्मी व क्षेत्रीय ग्राहक मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers