बिन बारात की शादी जामा मस्जिद मोहम्मदाबाद में निकाह करके शुरु हुई एक पहल

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 13, 2021
198


गाजीपुर : जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्रामसभा मुर्की खुर्द निवासी खान अहमद जावेद  पत्रकार के बड़े पुत्र नाजिम रजा ने मोहम्मदाबाद  जामा मस्जिद मैं पूर्व विधायक शिवगततुला अंसारी की मौजूदगी में जमात उल उलमा हिंद जनपद गाजीपुर के अध्यक्ष मौलाना अनस हबीब कासमी द्वारा निकाह पढ़ाने का अमल मोहम्मदाबाद कस्बा निवासी अमानुल्लाह की लड़की निखत परवीन के साथ बिन बारात के हुआ। नाजिम रजा के साथ मात्र ५ लोग ही आए थे । जिसके कारण पूरे कस्बा में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

   इस अवसर पर मौलाना ने निकाह के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा अमल है जो मरते जिंदगी तक इसका सवाब  मिलता रहता है। लड़के वाले को खुद लड़की के यहां पैगाम देना चाहिए। हमारे अंदर फैली हुई सामाजिक बुराइयों को समाप्त करनी चाहिए जब तक शादी सादी नहीं होगी तब तक आपके अंदर ईमान की कूवत पैदा नहीं होगी और हमें अपनी बच्चियों को वरासत में हिस्सा देना चाहिए ।


 निकाह के दूसरे दिन मुरकी खुर्द में दावत ए वलीमा  का प्रबंध किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक  शिवगतउल्लाह अंसारी , आसिफ खान प्रिंसिपल एसके बी एम  कॉलेज दिलदारनगर ,वरिष्ठ सपा नेता मुन्ना खान बलिया ,एमएच खान लखनऊ, सामाजिक कार्यकर्ता कपिल देव केसरी, इसलाहेमासर मरकजी कमेटी के जिला अध्यक्ष हाजी अब्दुल कलाम ,बारा साहित्यिक मंच के संरक्षक  सरवत महमूद खान ,हाजी शाहिद अख्तर खान ,सामाजिक कार्यकर्ता अमीर हमजा,  मैनेजर इम्तियाज अहमद ,नौशाद हुसैन खान एडवोकेट, एoवाई oअब्बासी एडवोकेट, इम्तियाज अहमद रंमवल ,मौलाना नईमउद्दीन सिद्दीकी गाजीपुर परवेज अख्तर सिद्दीकी, फैसल अहमद खान, ,लाडले भाई, अदनान रजा मुख्य रूप से उपस्थित थेl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?