जिलाधिकारी ने दिलाई छात्र-छात्राओं को मतदान जागरूकता कि शपथ

By: Izhar
Nov 12, 2021
178




गाजीपुर : शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 से 30 नवम्बर 2021 तक चलने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षित कार्यक्रम में 18 वर्ष एवं उससे अधिक के युवाओ को मतदाता सूची से जोड़े जाने एवं जनमानस में जन जागरूकता लाये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने पी0जी0काॅलेज0 गोराबाजार एवं  स्वामी सहजानन्द महाविद्यालय पीरनगर गाजीपुर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता सम्बन्धी शपथ दिलायी ।

 उन्होंने 18 वर्ष एवं उससे ऊपर की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने तथा अपने पास-पड़ोस एवं परिवार के लोगो को मतदान के प्रति जागरूकता लाने की अपील की।उन्होंने कहा कि 01 जनवरी को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, उनका नाम मतदाता सूची में आना है और जो मृतक हो चुके है या जिनका नाम त्रृटिपूर्ण या गलत है या नाम संशोधन कराना है, उनके लिए आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसकी समय सीमा 01 से 30 नवम्बर 2020 तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण/विशेष अभियान के तहत 13 नवंबर , 21 और 27 नवंबर को दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए सभी मतदान केंद्रों/स्थलों पर विशेष अभियान आयोजित कराए जाएंगे ।छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में बीएलओ के माध्यम से आपका नाम जुड़वा सकते है।संशोधन करा सकते है या एक से अधिक विधानसभा में नाम होने पर नाम हटवा सकते है। कहा कि विशेष परिस्थितियों में यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। यदि समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा तो अपने मोबाइल से जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी को फोन कर अपनी समस्या को बता सकते है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?