पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण

By: Izhar
Nov 12, 2021
158


गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला आरक्षियों के परेड का जायजा लेने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक डा. सिंह ने सबसे पहले प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट महिला आरक्षियों के परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद आर्मरी, डायल 112 कार्यालय, पुलिस अस्पताल, कैंटीन, भोजनालय, बैरक, एमटी शाखा आदि का निरीक्षण किया। भोजनालय में खासकर साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता को परखा। संबंधित को निर्देश दिया किया साफ-सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

अस्पताल का जायजा हुए संबंधितों से दवाओ आदि के संबंध में जानकारी ली। कहा कि पुलिस लाइन परिसर सहित अन्य स्थानों पर साफ-सफाई रखी जाए। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने का सुझाव दिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?