सीएम योगी ने कानपूर मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 10, 2021
249

लखनऊ  : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रावतपुर स्थित मेट्रो ट्रेन डिपो परिसर में बटन दबाकर प्रोटोटाइप मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर व मेट्रो ट्रेन का अवलोकन भी किया गया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर केवल आबादी के हिसाब से ही नहीं औद्योगिक क्षेत्र के रुप में भी जाना जाता है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दृष्टि से कानपुर वासियों को मेट्रो ट्रेन की सुविधा बहुत जल्द प्राप्त होने वाली है। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर, 2019 को कानपुर मेट्रो के शिलान्यास का कार्यक्रम यहां संपन्न हुआ था, पिछले 19 महीने से पूरी दुनिया व हमारा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा था, कोरोना कि इस वैश्विक चुनौती के बावजूद उत्तर प्रदेश रेल कारपोरेशन ने जो उपलब्धि हासिल की है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह भारत सरकार व राज्य सरकार की संयुक्त व्यवस्था है जो उत्तर प्रदेश रेल कारपोरेशन द्वारा संचालित है और अगले 04 से 06 सप्ताह के अन्दर कानपुर शहर वासियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल रन के पूर्ण हो जाने के पश्चात देश के प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा मेट्रो ट्रेन का शुभारम्भ करके शहरवासियों को मेट्रो ट्रेन की यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। बहुत ही कम समय में कानपुर मेट्रो का समय से पूर्व कार्य पूर्ण करने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन की टीम को बधाई देता हूं और भारत सरकार का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि कानपुर एक औद्योगिक क्षेत्र है तथा आबादी में भी बहुत बड़ा है उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने बहुत ही कम समय में पहले चरण में 09 किलोमीटर का कार्य पूर्ण किया है, इसमें 9 स्टेशन होंगे और बहुत बड़ी आबादी को इसकी सुविधा मिलेगी शहर को प्रदूषण से भी निजात मिलेगा। कानपुर अब औद्योगिक क्षेत्र व आबादी ही नहीं बल्कि मेट्रो सिटी (बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा) के लिए भी जाना जाएगा तथा औद्योगिक विकास में भी इसकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?