नोनहरा में आन्दोलन के चलते खाद का वितरण शुरू

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 09, 2021
174

 By. खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : खाद की कमी को दूर करो,गोदाम में बंद डीएपी को बांटना शुरू करो, सरकारी रेट से लिया गया अधिक कीमत किसानों को वापस करों, आदि सवालों को लेकर सहकारी समिति नोनहरा पर जारी, आन्दोलन के चलते किसानों में खाद का बांटना प्रशासन ने शुरू करा दिया है। एडीओ, कापरेटिव तथा पुलिस बल की की मौजूदगी में डीएपी का वितरण शुरू हो गया।

  इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने कहा कि,खाद गोदाम में बंद न बांटना सहकारी समिति के सचिव और प्रशासक के किसान विरोधी घिनौने चेहरे को उजागर करता है खाद वितरित करने में देरी के चलते आलू की बुवाई एक सप्ताह पिछड़ गया है भूख-हड़ताल के बाद डीएपी का आज किसानों खाद का बांटना आन्दोलन की जीत है।

उन्होंने चेतावनी दिया कि जिन किसानों से सरकारी रेट से अधिक दाम लिया गया है उनका पैसा तत्काल वापस नहीं कराया गया। तो  धारावाहिक आन्दोलन चलेगा जो प्रशासक और सचिव को हटाने तक जारी रहेगा। वहीं क्रय केन्द्र नोनहरा में खोलने की मांग उठाई ।

 किसानों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद ने कहा कि, अगर न्याय प्रिय, ज्वलंत सवालों को हल नहीं किया गया तो 9 नवम्बर को गाजीपुर में वामपंथी दलों की ओर से आयोजित धरना-प्रदर्शन में उठाया जाएगा।इस अवसर पर भाकपा (माले) जिला सचिव रामप्यारे राम, अरविंद कुशवाहा, गोबिंदर, मुलायम सिंह, विश्वजीत, झम्मन यादव,योगेश, उपाध्यक्ष ,जीतू यादव,कमला यादव, ने सम्बोधित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?