बेकाबू ट्रक ने छह लोगों को रौंदा, ग्रामीणों ने किया गाजीपुर-हाजीपुर मार्ग को जाम

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 02, 2021
208




गाजीपुर  : मुहम्‍मदाबाद तहसील से  लगभग तीन किलो मीटर दूर एनएच 31 पर गाजीपुर-हाजीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित अहिरौली चटटी पर आज सुबह चाय पी रहें लोगो को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिससे घटना स्‍थल पर चार लोगो की मौत हो गयी, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज के दौरान मौत हो गयी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अहिरौली चट्टी पर स्थित चाय की दुकान पर गांव वाले चाय पी रहें थे तभी बलिया की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने चाय पी रहें लोगो को रौंद दिया, जिसमें घटना स्‍थल पर ही चार लोगो उमाशंकर यादव 52 पुत्र चंद्रदेव यादव निवासी जीवनदासपुर उर्फ बसाऊ का पुरा थाना मुहम्‍मदाबाद, वीरेंद्र राम 40 वर्ष पुत्र रामबचन, सत्‍येद्र ठाकुर 28 वर्ष पुत्र हीरा ठाकुर, गोलू यादव 14 वर्ष पुत्र दरोगा यादव निवासीगण अहिरौली थाना मुहम्‍मदाबाद की घटना स्‍थल पर ही मौत हो गयी। दो लोग श्‍यामबिहारी कुशवाहा 48 पुत्र दशरथ कुशवाहा, चंद्रमोहन राय 47 वर्ष पुत्र डॉ. भगवान राय गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिला अस्‍पताल के इमरजेंसी में तैनात फार्मेसिस्‍ट शिवप्रसाद  ने बताया कि चंद्रमोहन राय का देहांत हो गया है और उनके शव को मर्चरी हाउस में रखा गया है। सपा नेता राजेश कुशवाहा ने बताया कि घायल श्‍यामबिहारी कुशवाहा को जिला अस्‍पताल से रेफर वाराणसी के लिए कर दिया गया था लेकिन रास्‍ते में ही उनकी मौत हो गयी और उनका शव वापस लाया जा रहा है। दुघर्टना के बाद ग्रामों में ट्रक चालक बिहार चौसा निवासी अवधेश सिंह को पकड़ लिया उसकी जमकर धुनाई की ग्रामीणों ने मुआवजा सड़क की पटरी और प्रकार की मांग को लेकर गाजीपुर- हाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया सूचना मिलते ही मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने में जुड़ गई लेकिन ग्रामीण मौके पर सक्षम अधिकारी को बुलाने की जिद पर अड़े रहे बाद में जिला अधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह मौके पर पहुंचकर डीएम ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से दो,दो लाख मुआवजा सड़क पर पटरी और ब्रेकर निर्माण का आश्वासन दिया इस पर 3 घंटा बाद करीब 11:00 बजे जाम समाप्त हुआ पुलिस ने शव के साथ ही लोगों की पिटाई से घायल ट्रक चालक को कब्जे में ले लिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?