हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष के द्वारा विभिन्न रामलीला समितो को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 30, 2021
173

by : अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर : रुदौली विधानसभा क्षेत्र में इस समय रामलीला का मंचन बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा है।जिसमें प्रमुख स्थान रौजागांव,सरायदौलत,इचौलिया,बल्दीकापुरव रजाखाकापुरवा के साथ रुदौली विधानसभा के तमाम ग्राम सभा में रामलीला का मंचन किया जा रहा है।

रामलीला में पहुंचे विवेक कुमार वैश्य को समिति के कार्यकर्ता व पदाधिकारी के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इसी के साथ आदर्श रामलीला समिति रौजागांव इचौलिया,सरायदौलत,मे पहुच कर हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष विवेक कुमार वैश्य के द्वारा समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण को सामूहिक रूप से अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया व समिति के कार्यकर्ताओं से आशा किया कि आप लोग निरंतर इसी प्रकार से रामलीला का मंचन अपने ग्राम सभा में दिखाते रहें हिंदू युवा वाहिनी हर समय आपके साथ तन मन धन से सहयोग करता रहेगा साथ में उपस्थित वाहिनी के कार्यकर्तागण अमर कौशल,अभिषेक गुप्ता,शिवा राठौर,अमरजीत कौशल,स्वामीनाथ यादव व ग्रामसभा की श्याम बिहारी यादव,डॉक्टर बंगाली,रामायण,अनिल यादव,महेश लोधी,जय बहादुर लोधी व बड़ी तादाद में ग्राम सभा के निवासी गण उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?