टीजीटी जीव विज्ञान पद पर "गरिमा" के चयन से बढ़ी क्षेत्र की गरिमा

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 27, 2021
481

by : नवनीत मिश्र

देवरिया: जिले के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के बड़हरा गांव निवासी गरिमा पाठक ने टीजीटी जीव विज्ञान पद पर चयनित होकर गाँव व क्षेत्र का मान बढ़ाया है। ज्ञात हो कि गत दिवस घोषित हुए परीक्षा परिणाम में बड़हरा (रुद्रपुर) निवासी और आचार्य नरेन्द्र देव इण्टर कालेज, पथरदेवा में प्रवक्ता जीव विज्ञान के पद पर कार्यरत श्री जय प्रकाश पाठक की बड़ी बेटी श्रीमती गरिमा पाठक को यह सफलता हासिल हुई है।

उल्लेखनीय है कि सामान्य श्रेणी में मात्र एक का चयन हुआ। गरिमा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, पति, भाईयों-बहनो, गुरुजनों व शुभचिंतको को देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम एवं निरंतरता के साथ किसी भी मंजिल को आसानी से हासिल किया जा सकता ह।बता दें कि गरिमा की प्रारंभिक शिक्षा से स्नातक तक की शिक्षा देवरिया शहर के प्रतिष्ठित स्कूल व कालेजों में संपन्न हुई। बी.एड. व स्नातकोत्तर की उपाधि कुशीनगर के प्रतिष्ठित कालेज से स्वर्ण पदक के साथ हासिल की थी। घर पर ही रहकर तैयारी कर रही गरिमा ने कड़े परिश्रम एवं निरंतरता से मंजिल हासिल की है। गरिमा की सफलता पर गाँव-घर वालों के अलावा आचार्य नरेन्द्र देव इण्टर कालेज के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य सहित कई अन्य लोगों ने बधाई दी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?