एंबुलेंस कर्मियों को किया सम्मानित मरीजों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में अग्रसर

By: Izhar
Oct 25, 2021
207


ग़ाज़ीपुर: स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित १०२ और १०८ एंबुलेंस से हर मरीज को लाभ मिल रहा है। एक कॉल पर मरीजों द्वारा बताए गए नियत स्थान पर १५ मिनट में पहुंच कर उन्हें बचाते हुए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र या फिर जिला अस्पताल तक पहुंचाना एंबुलेंस पायलट अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहे हैं। जनपद में कई ऐसे एंबुलेंस पायलट हैं जिन्होंने कम समय में मरीजों के पास पहुँचकर उनकी जान बचाई है। इसी क्रम में एंबुलेंस के जिला प्रभारी दीपक राय के द्वारा विगत दिनों संतोष कुमार, कन्हैया लाल, उमेश कुमार सम्मानित किया गया।

दीपक राय ने बताया कि एंबुलेंस कर्मियों का मुख्य काम किसी भी पीड़ित की तरफ से फोन आने पर जल्द से जल्द प्रतिक्रिया देकर एंबुलेंस में तैनात की इमेर्जेंसी मेडिकल टेकनीशियन (ईएमटी) की देखरेख में कम से कम समय में स्वास्थ्य केंद्र या फिर जिला अस्पताल पहुंचाना होता है। कई ऐसे मरीज भी आते हैं जिन्हें यहां से वाराणसी रेफर किया जाता है और एंबुलेंस पायलट के द्वारा उन्हें बीएचयू वाराणसी तक पहुंचाया जाता है। इन्ही एंबुलेंस कर्मियों में कई एंबुलेंस कर्मी ऐसे हैं, जिन्होंने बेहतर काम किया है। उनके उत्साहवर्धन के लिए संतोष कुमार, कन्हैया लाल, उमेश कुमार को सम्मानित किया गया।


उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में १०८ एंबुलेंस की संख्या ३७ और १०८ एंबुलेंस की संख्या ४२ है। जिनके माध्यम से जनवरी २०२१ से अक्टूबर २०२१ के मध्य करीब  ७५ हज़ार मरीजों को सेवा देने का काम किया गया है। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम मैनेजर संदीप चौबे, अखंड प्रताप, गौरव सिंह और एंबुलेंस कर्मी भी मौजूद रहे भी मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?