फर्नीचर व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मारकर मौके से फरार हुये बदमाश

By: Izhar
Oct 24, 2021
208

गाजीपुर: हौसला बुलंद बदमाशो ने जंगीपुर नगर के यादव मोड़ पर हँसराजपुर रोड  स्थित फर्नीचर व्यवसायी को  दिनदहाड़े गोली मारकर मौके से फरार हो गए।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने तत्काल ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाई लेकिन ईलाज के दौरान फर्नीचर व्यवसायी की मौत हो गई।   मौके पर पहुँचे एसपी ने घटना की जानकारी ली। जंगीपुर थाना क्षेत्र के खालिसापुर गाँव निवासी जितेन्द्र यादव उर्फ जेपी की फर्नीचर की दुकान यादव मोड़ हँसराजपुर मार्ग पर स्थित है।रोज की भांति जेपी रविवार के दिन दुकान के लिए घर से निकला था की दुकान से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए हौसला बुलंद बदमाशो ने सरेराह जेपी की प्लेटिना गाड़ी को पैरों से मारकर डिसबैलेंस कर दिया जिससे जेपी मौके पर गाड़ी सहित गिर गया जमीन पर गिरे हालात में ही बदमाशो ने जेपी के सिर में सटाकर गोली मार कर मौके से फरार हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने जेपी को तत्काल ईलाज के लिए जिलाचिकित्सालय लाई जहाँ ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने जेपी को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पहुँचे एसपी रामबदन सिंह से मृतक के भाई से पूछताछ कर घटनास्थल के बगल में स्थित घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशो की पहचान मृतक के छोटे भाई से कराए। परिजनों को आश्वासन देते हुए एसपी ने जल्द घटना में शामिल बदमाशो की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?