बाईक की टक्कर से पति पत्नी घायल, ईलाज के दौरान पत्नी की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 22, 2018
604

महराजगंज पनियरा थाना क्षेत्र के सोहरौना तिवारी में 10. 30 कि घटना कमता रोड के तरफ से आ रही मोटर साइकिल ने सोहरौना तिवारी चौराहे के आगे सड़क मार्ग पर ठेला लेकर जा रहे परसु गौड़ 56 वर्ष व पत्नि इन्द्रावती उम्र 50 वर्ष को ठोकर मार दी। इन्द्रावती के सर के पिछले हिस्से में लगी है चोट जो मौके पर ही बेहोश हो गई। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परसु के दायें पैर में चोट लगी है। मोटरसाइकिल चालक के मुह और हाथ में चोट लगी है मोटरसाइकिल चालक कि पहचान मिथिलेश पुत्र उग्रशेन (बड़ा टोला सेमरहना कहुथा बाजार महराजगंज) गाड़ी न. यू.पी ए जे 6074 हैं बताया गया कि गाड़ी पर दो व्यक्ति थे एक आदमी मौके से फरार हो गया। खबर लिखी जाने तक 108 नंबर पर कॉल कर दिया गया था बल्कि सोहरौना तिवारी चौराहे पर बैक होने के नाते यहां पुलिस कि ड्यूटी रहती है पर पुलिस आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची इन्द्रावती, परसु को गांव वालों के सहयोग से निजी वाहन से जिला अस्पताल महराजगंज के लिए भेजा गया। मिथिलेश को 108 से जिला अस्पताल भेज गया। इन्द्रावती की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?