स्कूल टॉयलेट में लगा सीसीटीवी कैमरा,दो शिक्षको को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 06, 2018
617

महाराजगंज के सदर क्षेत्र में चलने वाले एवरेस्ट इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल के टॉयलेट में लगे सीसीटीवी कैमरे का खुलासा तब हुआ जब कुछ पैरेंट्स ने सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो फुटेज देखी। अपनी बच्चियों की फुटेज देखकर भड़के पैरेंट्स गुरुवार शाम स्कूल पर पहुंचे। वहां जमकर हंगामा मचाया।

पैरेंट्स की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्कूल प्रबंधन से पूछताछ के बाद पुलिस ने महराजगंज से दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने इन शिक्षकों को एक हफ्ते पहले निकाल दिया था।

सूत्रों के मुताबिक टायलेट में कैमरा लगाए जाने की खबर स्कूल प्रबंधन को पहले ही लग गई थी, लेकिन इस बारे में पुलिस को बताने की बजाए प्रबंधन ने अपने स्तर पर शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करके मामले को शांत करना चाहा।

गिरफ्तार हुए शिक्षकों के नाम अश्वनी गुप्त और विजय बहादुर हैं। दोनों महाराजगंज के ही रहने वाले हैं। पुलिस कोतवाली में उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल नागालैंड के रहने वाले ओखो पोटो नाम के एक शख्स का है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?