To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
उत्तर प्रदेश: परतावल महराजगंज,थाना क्षेत्र श्याम देउरवां के बड़हरा गंजन टोला प्रसाहियाँ का एक युवक अंकुश पटेल पुत्र श्रीपटेल( 20)गुजरात मे रहकर अपने कुनबा के भरण पोषण के लिये मेहनत मजदूरी करके पैसे कमाता था,जैसे जैसे रक्षा बंधन का त्योहार निकट आता गया उस के मन मे घर आने की लालसा कुछ अधिक ही होती गई ,उसके दिल में भी अरमान आने लगे कि वह घर जाकर अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेगा और उस के हाथों से अपनी कलाई में राकगी बंधवाकर उस को कुछ गिफ्ट देगा,बताया जाता है |
कि इसी अरमान के साथ वह दो दिन पूर्व गुजरात से घर के लिए रवाना हुआ दोस्तो ने खुशी खुशी उसे रेलवे स्टेशन छोड़ा ,त्योहारी सीजन होने के नाते ट्रेन में भीड़ ज़्यादा थी ,ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों की धक्का मुक्की के बीच अंकुश का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया जिस के कारण ट्रेन के पहिये के नीचे आकर उस की दर्दनाक मौत हो गई,आज जब उस के दोस्तों ने घर पर फोन से इस की सूचना दी तो घर मे कोहराम मच गया ,घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है ,बहन जिस ने यह आशा पाल रखी थी । कि रक्षा बंधन के दिन वह अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांध कर उस से मचल कर अपने लिए गिफ्ट लेगी उस के अरमान आंसुओं में बह गए ,उस की हालत तो पागलों जैसी हो गई है उस के इस कहने से की भैय्या क्यों छोड़ कर गए अब मैं किसे राखी बांधूंगी कौन मेरी रक्षा का संकल्प लेगा कौन मेरा ख्याल रखेगा,यह सुन कर उपस्थित लोगों का कलेजा फट जा रहा है,अब घर वालों को इंतज़ार है उस के पार्थिव शरीर का की कब घर पहुंचे,
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers