टीबी मार्ग पर खड़े ट्रक में घुसी कार, डाक्टर घायल

By: Md Shaukat
Oct 21, 2021
218

बारा : ताड़ीघाट - बारा हाईवे पर खड़े ट्रक में एक कार घुस गई। इससे कार सवार बंगाल निवासी डाक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल डाक्टर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बंगाल निवासी डाक्टर विश्वास का भदौरा में चांदसी क्लीनिक के नाम से अस्पताल है। डाक्टर विश्वास बारा में भी बैठकर मरीजों को देखते हैं। उनका हमेशा भदौरा से बारा आना - जाना लगा रहता है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह बारा से भदौरा जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान उनकी कार सैनिक फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित होकर ताड़ीघाट - बारा हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गई। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे को देखकर बारा के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने डाक्टर को कार से बाहर निकाला और निजी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डाक्टर संजीव ने बताया कि सीने में चोट लगी है, जिसका इलाज किया जा रहा है।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?