युवती ने गंगा में लगाई छलांग तलाश जारी

By: Izhar
Oct 15, 2021
219

जमानियां :  स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के स्थित जमानियां धरम्मरपुर गंगा सेतु पर शुक्रवार की सुबह करीबन १० बजे  युवती ने गंगा में कूदकर आत्महत्या करली।

मिली जानकारी के अनुसार, जमानियां धरम्मरपुर गंगा सेतु पर शुक्रवार की सुबह आपुल से गुजरने वाले लोगों ने एक युवती को पुल की रेलिंग पर पैर रख गंगा छलांग लगा दी। युवती की गिरने के दौरान तेज आवाज और लोगो ने डूबती युवती को बचाने के लिये सतुआनी घाट पर मछली पकड़ने वाले मछुवारो को आवाज लगाई ।लेकिन मछुवारे जब तक नाव लेकर पहुँचे तबतक बहुत देर हो गई। 

घटना की सूचना लोगो ने स्थानीय पुलिस को दिया गया मौके पर पहुँचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संपूर्णानंद राय तत्काल हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच मौके पर मौजूद लोगों से युवती के बारे में जानकारी ली और गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश की जाने लगी।जमानिया कोतवाल सम्पूर्णानन्द राय ने बताया किलोगो द्वारा किसी के गंगा नदी में कूदने की सूचना मिली है। वही नदी में गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश की जा रही है।





Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?