सिरफिरे आशिक ने की प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या, खुद को किया पुलिस के हवाले

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 12, 2021
384


गाजीपुर : नोनहरा थाना क्षेत्र के पकवाइनार के सक्करपुर गांव में प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम इस दिल दहला देने वाली घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही एसपी रामबदन सिंह ने पहुंच कर मौका मुआयना किया। बतादें कि अभिषेक यादव का करीब चार साल से युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका की दूसरी जगह शादी की बात चल रही थी। ऐसे में आरोपित दबाव बना रहा था कि शादी से इनकार कर दो लेकिन वह नहीं मानी। शाम को उसने एक बार फिर उसे बुलाकर साथ भाग चलने को कहा। न मानने पर उसने चाकू घोपकर प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया।

प्रेमिका की हत्या को अंजाम देकर आरोपित प्रेमी सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे अटवा मोड़ चौकी पर आया और कहा कि मैं एक लड़की को चाहता था, और वह मुझसे शादी करने से इनकार कर दी। इसपर मैंने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा तो उसने इंकार कर दी। इस बात पर मैंने उसे चाकू मार दी। इस सूचना पर एस सो नोनहरा उस लड़के को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और लड़की को लाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अभिषेक यादव पिता कैलाश यादव ग्राम निवासी पकइनार  बताया।  अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में है। घरवालों को सूचना दे दी गई है। संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि प्रेम प्रपंच में हत्या हुई है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?