केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त किए बिना निष्पक्ष जांच संभव नहीं -: ईश्वरी प्रसाद

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 12, 2021
304


 By : खान अहमद जावेद

  गाजीपुर : संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान के तहत् जमानिया रामलीला मैदान में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारती किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार में अंजय मिश्रा टेनी को एक मंत्री के रूप मे बने रहना वह भी गृह मामलों के लिए पूरी तरह से अच्छा और अकल्पनीय है यह स्पष्ट है कि शत्रुता और हत्या के साथ-साथ अपराधियों को पनाह देने और न्याय में बाधा डालने सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने में राज्य मंत्री की भूमिका थी।

इसलिए अजय मिश्रा टेनी को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाना वक्त की जरूरत है। सरकार मंत्री पद से इसे बर्खास्त नहीं करती है तेरे लड़ाई और तेज होगी और १८ अक्टूबर को रेल चक्का जाम  के माध्यम से और मजबूत आवाज उठाया जाएगा जिसके लिए सीधे योगी -मोदी की सरकार जवाब देंगे वही आशीष मिश्रा के साथ लखीमपुर किसान नरसंहार में शामिल अन्य आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने  तथा कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई। तथा किसानों पर दर्ज फर्जी  व मनगढ़ंत  मुकदमे तत्काल वापस लेने उत्पीड़न बंद करने की मांग उठाई।

 

जखनिया के शाहबपुर गांव में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के  जिलाध्यक्ष  गुलाब सिंह ने कहा, कि अगर हमारे न्याय और लोकप्रिय मांगों को मोदी योगी की सरकार तत्काल , तीन काले कृषि कानूनों को तत्काल प्रभाव से रद्द नहीं करती हैं तथा एमएसपी की गारंटी के लिए कानून नहीं बनाती है ,तो अखिल भारतीय किसान महासभा १५ अक्टूबर को दशहरा के दिन नरेंद्र मोदी ,अमित ,शाह और भाजपा के स्थानीय नेताओं का पुतला दहन गांव- गांव में किया जायेगा।

 वहीं सैदपुर के खांनपुर बाजार में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद,किसान नेता आजाद यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च,तथा भदौरा बाजार में किसान महासभा के जिला सचिव रामप्रवेश कुशवाहा के नेतृत्व में मार्च निकालकर कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम को ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा,लाल जी वनवासी,मुराली रामप्रवेश कुशवाहा,रोहित बिंद,उजागीर राम,रणधीर सिंह,बुच्चीलाल,रामनगीना,नंदकिशोर बिंद, कन्हैया बिंद, सुमित्रा देवी,एपवा की सुकरा देवी ने सम्बोधित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?