जीपीडीपी योजना के तहत विकास खण्ड के प्रधानों को किया गया प्रशिक्षित

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 10, 2021
318

विधायक रामचंद्र यादव व बीडीओ अखिलेश गुप्ता रहे उपस्थित

भेलसर : शनिवार को रुदौली ब्लाक में विकास खण्ड के ५० ग्राम प्रधानों को पंचायती राज विभाग निदेशालय लखनऊ से आये प्रशिक्षकों द्वारा जीपीडीपी योजना के तहत एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव व खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता मौजूद रहे।

प्रशिक्षण अधिकारी राम धीरज राय व बृजेन्द्र कुमार दुबे ने विकास खंड के प्रधानों को ग्राम पंचायत के कार्य ग्राम पंचायत की समिति सहित शासन द्वारा लागू की गई योजनाओं को धरातल पर कैसे लागू किया जाए,ग्राम सभा का समुचित विकास व सभी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानों को डिजिटल भुगतान कैसे होगा इसकी भी जानकारी प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा दी गयी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जो नारा था कि प्रत्येक गांव स्वालंबी हो उसपर केंद्र की मोदी व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से काम कर रही है कहा कि गांवों को जो मॉडल ग्राम सभा बनाने का सपना जो देश की आजादी के क्रांतिकारियों व वीर सपूतों ने देखा था सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी उसे साकार करने में लगे हुए हैं।इस दौरान प्रशिक्षण अधिकारी राम धीरज राय,बृजेन्द्र कुमार दुबे,खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता,एडीओ पंचायत गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,पंचायत सचिव अंकुर यादव,पंचायत सचिव महाराजदीन,लेखाधिकारी मेहंदी हसन,सुशीम जयंत सहित ब्लाक के अन्य कर्मचारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?