मेगा कोविड-१९ टीकाकरण अभियान में जनपद के २९ हजार लोगों का हुआ टीकाकरण

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 08, 2021
306


गाजीपुर : कोविड-१९ से बचाव के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। हर किसी को कोविड-१९ महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण कराने पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जनपद में मेगा कोविड-१९ टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें आज जनपद के ६८ हजार लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष 29 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में शुक्रवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें शासन की तरफ से ६८ हज़ार का लक्ष्य दिया गया। इस लक्ष्य को अपने सभी कर्मचारियों की बदौलत पूरा करने की कोशिश की गयी।

उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक १९३२९१२ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें ट्रामा सेंटर मोहम्मदाबद ने १६४१६५लोगों का टीकाकरण कर जनपद में अपनी बढ़त बनाए हुए हैं, वही दूसरे स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर १३८९८०, तीसरे स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया १२९०२७  लोगों का टीकाकरण करा कर अपना स्थान बरकरार किया हुआ है। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी के बीपीएम धीरज विश्वकर्मा ने बताया कि ब्लॉक में अब तक  ९९१८९लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। और शुक्रवार को मेगा कोविड-१९  टीकाकरण के तहत ४५००  टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष १६६१लोगों को टीका लगा ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?