15 करोड़ रुपये की 5 किलो हेरोइन जब्त राजस्थान के रहने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By: rajaram
Oct 07, 2021
253

मुंबई : मायानगरी मुंबई बनी ड्रग्स नगरी आज मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने मुंबई के डोंगरी इलाके से १५ करोड़ रुपये की किलो हेरोइन जब्त कर, दो आरोपी को गिरफ्तार किया है । दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले है।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ड्रग्स का जाल लगातार फैलता जा रहा है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी मुंबई पुलिस व प्रशासन की बताई जा रही क्योंकि आज मुंबई के लिए नई बात तो नही है । इससे पहले ३३०० सौ करोड़ की खेप पकड़ी गई । जिसको दबाने का काम सरकार कर रही है ।
जिसका उदहारण शारुख खान के लड़के अयान खान को लेकर पूरा ध्यान लगा दिया गया इन नारकोटिक्स सेल के अधिकारियों ने ।
और दूसरी बार बड़ी मात्रा में मुंबई मायानगरी में ड्रग्स की आपूर्ति की जा रही है। हर रोज बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त हो रहा है वहीं कई ड्रग्स पैडलर भी नारकोटिक्स टीम की गिरफ्त में आ रहे हैं। तो माल कहा से आता है  कही न कही इस खेल में प्रशासन भी शामिल है । जब पुलिस को हीरो बनाना रहता है तो  माल पकड़ लेती है अपना पीठ ठोकती है अगर पुलिस व प्रशासन पूरी ईमानदारी से अपना काम करती को परिन्दा भी पर नही मारता तो नशे के कारोबार करने वाले कि क्या हिम्मत होती
अगर मुंबई में हर पुलिस थाने की हद में नशे का कारोबार पुलिस की मिली भगत से चलता है ।पुलिस के जानकारी में सब काम किया जाता है जानत को मालूम है ।

आज बुधवार को भी मुंबई में बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है।

मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल ने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये लोगो के पास से 15 करोड़ रुपये की ५ किलो हेरोइन जब्त की है।
मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने बताया कि ड्रग्स के इस रैकेट में पकड़े गए दोनों आरोपी राजस्थान के निवासी हैं। वहीं इससे पहले भी कई मामलों में दोनों का नाम आ चुका है। तो अभी तक इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में  नारकोटिक्स सेल के अधिकारी नाकाम क्यो थे भाई  । नही भाई पुलिस मुंबई में नशे का कारोबार बढ़ाने का इंतजार कर रही थी । 


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?