रेलवे फाटक को पार करते समय स्पेशल ट्रेन की जद में आने से 65 वर्षीय अधेड़ की मौत

By: Izhar
Sep 30, 2021
230

दिलदारनगर : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के दिलदार नगर जं. के बाजार रेलवे फाटक को पार करते समय अप हावड़ा-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन की जद में आने से 65 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई।

घटना गुरुवार के अपराह्न लगभग 12:10 बजे की है।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रेलवे फाटक अप हावड़ा-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन की आने की सूचना पर बंद था।उसी दौरान एक अधेड़ रेलवे केबिन के पास बैठा था।फाटक पर पिकेट ड्यूटी पर लगे होमगार्ड के जवान अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे।कि अचानक ट्रेन के आने के दौरान अधेड़ अचानक उठकर रेलवे ट्रैक पार करने लगा होमगार्ड के जवान जबतक उसे रोकते तबतक देर हो चुकी थी और ट्रेन की जद में आने से अधेड़ प्राण पखेरू उड़ गया था।

घटना की जानकारीप्राप्त होते ही रेल सुरक्षा बल थाने के एस आई नवीन कुमार, जीआरपी चौकी प्रभारी विष्णुकांत मिश्र घटना स्थल पर पहुंच मृत अधेड़ की तलाशी लिये तो मृतक के पास से बरामद इंडिया बैंक के केवाईसी फार्म से उसकी शिनाख्त दिलदारनगर थाना क्षेत्र के अमौरा गांव निवासी जगदीश कुशवाहा के रूप में हुई।मृतक के पास से मिले मोबाइल नंबर से जीआरपी द्वारा परिजनों को सूचना दी गई।मौके पर पहुंचे परिजन शव का पंचनामा भरकर ले जाने की मांग कर रहे थे किंतु जीआरपी द्वारा मृतक के शव को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?