जमानियां के मिनी ग्रामीण स्टेडियम मिर्चा के मैदान मेंखेलकूद आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 29, 2021
189


By: संदीप गुप्ता 

गाजीपुर: जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गाजीपुर द्वारा विकास खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता २८/९/२०२१ को प्रातः १० बजे विकास खण्ड जमानियां के मिनी ग्रामीण स्टेडियम मिर्चा  के मैदान में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सरताज खांन ग्राम प्रधान द्वारा फीता काट कर किया गया, खेल का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मो. वकार खान द्वारा किया गया, प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वालीबाल, भारोत्तोलन, कबड्डी, कुश्ती के विजयी खिलाड़ियों को प्रणाण-पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। बालक वर्ग १००मीटर  दौड में संदीप कुमार प्रथम, केदार कुमार द्वितीय, अरमान खॉन तृृतीय स्थान पर रहे। २०० मीटरमें राम चन्द्र भारती प्रथम, अच्छे लाल यादव .द्वितीय, राहुल कुमार चौधरी  तृृतीय स्थान पर रहे।  ४०० मीटर दौड़ में जितेन्द्र कुमार यादव प्रथम, सदानन्द  यादव द्वितीय, देवव्रत गुप्ता तृृतीय स्थान पर रहे। ८०० मीटर में अखिलेश यादव प्रथम,श्रवण कुमार द्वितीय, राहुल कुमार चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। १५०० मीटर दौड में वृृजेश कृष्णा यादव प्रथम, राजवीर यादव द्वितीय,धर्मेन्द्र यावद तृतीय स्थान पर रहे। बालीबाल प्रतियोगिता में ग्राम सभा कुसी प्रथम, ग्राम सभा पचोखर द्वितीय, कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम सभा डुहिया प्रथम व ग्राम सभा पचोखर द्वितीय रहा।

कुश्ती प्रतियोगिता में जितेन्द्र ६९ किलोग्राम, शुभम पाण्डेय ६३ किलोग्राम, आदर्श राय ६५ किलोग्राम में विजयी रहे। भारोत्तोलम में संदीप कुशवाहा ६०किलो ग्राम  प्रथम,अरविन्द्र कुशवाहा ५५ किलो ग्राम भार उठाकर द्वितीय स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम में राम अवध यादव, मनोज कुमार यादव, सुरेमन राजभर, धर्मराज, संजय पासवान, सदानन्द कुशवाहा, राजनारायण रामाशंकर प्रसाद गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। अंत में समापन मो. वकार खान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, विकास खण्ड-जमांनियां, गाजीपुर द्वारा किया गया उन्होने अपने सम्बोधन में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम विजेता खिलाड़ी दिनांक १८/१०२०२१ व १९/१०/२०२१ को नेहरु स्टेडियम, गोराबाजार, गाजीपुर में जनपद स्तरीय ग्रमीण खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेगें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?