90 शीशी देशी शराब के साथ तस्कर गिरिफ्तार

By: Md Shaukat
Sep 29, 2021
260


ग़ाज़ीपुर: गहमर पुलिस ने बुधवार की  सुबह भरौरा घाट से पहले रविदास मंदिर के पास एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । तस्कर के पास से ९० शीशी देशी शराब ब्लू लाइम बरामद किया गया ।    

क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर बारा चौकी प्रभारी केपी सिंह पुलिस कर्मियों के साथ चौकी क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के भतौरा घाट से पहले रविदास मंदिर के पास एक व्यक्ति मौजूद है। उसके पास शराब है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी बारा

तत्काल मौके लिए रवाना हो गए। पास पहुंचने पर वहां खड़े एक व्यक्ति की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी, वह भागने लगा, लेकिन पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से ९० शीशी ब्लू लाइम देशी शराब बरामद हुआ।

 चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आया तस्कर गहमर थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव निवासी मिथिलेश सिंह चौहान  है। संबंधित धाराओं में अभियुक्त का चालान कर दिया गया। 


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?