आने वाले हालात काफी खराब, हमें समझने की जरूरत सांसद अफजाल अंसारी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 27, 2021
517

By : जावेद बिन अली 

नई दिल्ली: भारतीय इतिहास में जिस तरह भारत पाकिस्तान के युद्ध में जनपद गाजीपुर के निवासी वीर अब्दुल हमीद और आजमगढ़ निवासी ब्रिगेडियर उस्मान ने मादरे वतन भारत के लिए अपने आप को शहीद करके के पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया थाl ठीक उसी तरह भारतीय इतिहास की नई राजनीतिक लहर जो सत्य से दूर ,झूठ पर बनी लहर को .भाई चारा के माध्यम से  जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा से ५ बार विधायक और एक बार सांसद रहने वाले अफजाल अंसारी ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो बार मीटिंग और पूरे भारत के प्रसिद्ध व्यक्तियों के धन और बल के बावजूद ,गरीबों की हिम्मत को तोड़ नहीं पाई और अफजाल अंसारी तमाम लहरों के बावजूद  कामयाब हुए ।

ज दिल्ली में २६ सितंबर को रात में दिल्ली में रहने वाले जनपद गाजीपुर के प्रसिद्ध व्यक्तियों कि ‌ बैठक सांसद अफजाल अंसारी के निवास स्थान पर हुई । जिसमें क्षेत्र की समस्याओं के साथ-साथ आने वाले हालात पर लोगों ने  गौर और फिकर  किया । 

‌ इस अवसर पर सांसद अफजाल ने विस्तार से देश के हालात को बताते हुए अपने आप को सचेत रहने के लिए कहाl दुश्मन के तमाम चाल और धोखाधड़ी की तरफ इशारा करते हुए कहा हमें किन हालात पर ले जाने के लिए कोशिश जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें दबे कुचले लोगों को अपने साथ लेकर प्रेम के साथ खड़ा होना अति आवश्यक हैl जिस बात को मजहब इस्लाम के बानी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो सल्लम ने खुद करके दिखाया था। आज पूर्ण रूप से हमने उसे छोड़ दिया है। उनके तमाम अच्छे उसूलों को दूसरों ने अपना लिया है।

‌ इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर जुनैद हारिस प्रोफेसर जामिया मिल्लिया नई दिल्ली ,मोहम्मद नसीम खान पूर्व अध्यक्ष  तहरीके इसला हे मांशेरा दिल्ली एनसीआ, मोहम्मद शाहनवाज खान पूर्व सचिव इसलाहेमांशेरा दिल्ली एनसीआर, सज्जाद हुसैन अंसारी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, मोहम्मद सलाम खान, डॉ कफील खान, मोहम्मद  शमीम खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?