योजना के तीन साल पूरे होने पर जिला अस्पताल में मना आयुष्मान भारत दिवस

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 23, 2021
320

योजना के तहत मुफ्त इलाज करा चुके लाभार्थियों का हुआ स्वागत 


गाजीपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तीन साल पूरे होने पर वृहस्पतिवार को जिला अस्पताल सभागार में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने योजना के पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल २०१८ में योजना की शुरूआत  की थी ताकि कमजोर वर्ग के लोग धन के अभाव में इलाज से वंचित न हो सकें .

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि बहुत से  लाभार्थी कार्ड को बक्से में रख देते हैं।और सही समय पर इस्तेमाल नहीं कर पाते।  ऐसे में योजना में शामिल होने के बाद भी परिजनों को बीमारी की अवस्था में पैसा खर्च करना पड़ता है। इसलिए आए हुए सभी  लाभार्थियों को उन्होंने सलाह दी कि  इस कार्ड को वह लोग बक्से में न रखें बल्कि इसका उचित लाभ उठाएं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें लाभार्थी और उनके परिवार के लाभान्वित व्यक्ति को प्रति वर्ष ५ लाख तक का निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है।ताकि गरीब और असहाय व्यक्ति भी इसका लाभ उठा सकें।आयुष्मान भारत योजना  के नोडल अधिकारी डॉ एस डी वर्मा ने बताया कि १६ से ३० सितंबर तक जनपद में आयुष्मान पखवाड़ा भी चल रहा है।जिसमें घर घर पर्ची वितरित कर लोगों को कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और वीएलई के माध्यम से लोगों का कार्ड बनाया जा रहा है । इस दौरान अब तक करीब २ हज़ार  लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है।

 

डॉ. वर्मा ने  बताया कि इस योजना के तहत  अब तक जनपद में ६३४१ और जनपद के बाहर ४५०२ यानि  कुल मिलाकर १०९२५  लोगों ने मुफ्त इलाज का लाभ उठाया है।  इसमें से १००८५  लोगों के इलाज का ८.३१ करोड़ का भुगतान संबंधित अस्पताल को किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में भी सस्ती मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देना है। यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है,  जिसमें जनपद में १५७७५० परिवार का आयुष्मान कार्ड बनना है। ७५९८८ परिवारों के करीब 1.94 लाख  लोगों के आयुष्मान कार्ड अब तक बनाए जा चुके हैं। योजना का लाभ उठा चुके मुन्नीलाल प्रसाद,गणेश चौहान,जोखनी,अवध बिहारी,सोनी,नथुनी,सुशीला देवी को इस कार्यक्रम में पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान इन लोगों ने योजना को लेकर अपना अनुभव भी साझा किया । साथ ही यह भी बताया कि इस योजना के तहत इनका निशुल्क ईलाज प्राइवेट नेत्र चिकित्सालय में किया गया और इन लोगों का एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ।

इस अवसर पर डॉ डीपी सिन्हा,डॉ.के के वर्मा,डॉ॰मृत्युंजय,डॉ॰केएन चौधरी, डॉ०धर्मेन्द्र प्रताप सिंह जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत, अमित उपाध्याय,अनिल यादव,तौसीफ वीएलई मैनेजर,सुजीत कुमार,अर्बन कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार के साथ ही लेखा अधिकारी अमित राय मौजूद रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?