पूर्व प्रधान एवं ग्राम सचिव की मिलीभगत से काम से अधिक पैसा निकालने पर शिकायत दर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 22, 2021
382

गाजीपुर : सेवराई क्षेत्र सुरहां गांव के पंचायत भवन एवं शौचालय में पूर्व प्रधान एवं ग्राम सचिव की मिलीभगत से काम से अधिक पैसा निकालने पर वर्तमान प्रधान मनोज राम ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी भदौरा अरुण कुमार वर्मा को ३ लाख  से अधिक पैसा निकालने का शिकायत किया था जिस पर खंड विकास अधिकारी द्वारा मात्र १ लाख २० हज़ार  की अधिक पैसा निकालने का रिकवरी पूर्व प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी के ऊपर लगाया है लेकिन प्रधान के हिसाब से ३ लाख  से अधिक का गबन किया गया है। लेकिन मात्र १ लाख २० हज़ार गबन का ही मामला प्रकाश में आ रहा है जिस पर सवालिया निशान खंड विकास अधिकारी के ऊपर लग रहे हैं। स्थानीय तहसील अंतर्गत विकास खंड भदौरा क्षेत्र के सुरहा गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन में निर्माण में घोटाला जांच के बाद सही पाए जाने के बाद खंड विकास अधिकारी न रिकवरी का आदेश दिया है।

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय में विकास खंड भदौरा के सुरहां में निर्माणाधीन भवन पर काम से अधिक पैसा निकाले जाने की शिकायत नवनिर्वाचित प्रधान द्वारा खंड विकास अधिकारी भदौरा से किया गया था। वर्तमान प्रधान मनोज राम ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी भदौरा अरुण कुमार वर्मा से करते हुए बताया गया था  कि पंचायत भवन का नीव तक ही काम किया गया है और उसका भुगतान दरवाजे के लिंटर तक २९ हज़ार १३ सौ ७४ रुपया  वही सामुदायिक शौचालय का भी वही हाल है जिसका भुगतान २२ हज़ार २५ सौ ६८ रुपया सचिव व निवर्तमान प्रधान द्वारा निकाल लिया गया है । जिसकी जांच खंड विकास अधिकारी द्वारा अवर अभियंता से कराई गई जिसमें १ लाख २० हज़ार से अधिक काम से अधिक पैसा निकालने की सच्चाई सामने आयी। इस संदर्भ मे खंड विकास अधिकारी भदौरा अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधान द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया था जिसकी  अवर अभियंता के माध्यम से इसकी जांच कराने पर लगभग एक लाख २० हजार रुपये काम से अधिक निकालने का मामला सामने आया है । अधिक निकाले गए पैसे का रिकवरी पूर्व प्रधान एवं सचिव से कराया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?