योगी सरकार की साढे ४ वर्ष पूरा होने पर जमानिया विधायक आवास पर कार्यक्रम आयोजित

By: Izhar
Sep 22, 2021
445


गाजीपुर : योगी सरकार की साढे ४ वर्ष पूरा होने पर जमानिया विधायक सुनीता सिंह ने २०२२ को सफल बनाने के लिए गहमर आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने प्रत्येक मंडलों के लिए तैयार किया गया को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । अनिल राजभर ने विधानसभा के राजभर वोटों को सहेजने के लिए एशिया के बड़े एवं सैनिक बाहुल्य गांव गहमर में एक जनसभा की। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उपलब्धियो को गिनाकर उन्होंने लोगो से पुनः एक बार योगी सरकार को लाने की अपील की। 


पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर मंगलवार की शाम जमानिया विधायक सुनीता सिंह के साथ माँ कामख्या का दर्शन पूजन कर जमानिया विधायक के आवास पर पहुचे। वहा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राजभर समाज से संवाद स्थापित किया एवं लोगो की समस्याओं को सुना। लोगो को संबोधित करते हुए अनिल राजभर में कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों व किसानों की सच्ची हितैषी है। भाजपा जो कहती है, वह करती है। कहा कि जिस देश का किसान खुशहाल होगा, वह देश निश्चित रूप से तरक्की करेगा।


देश की अर्थव्यवस्था में किसानों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि आज गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य सेवा में क्रांतिकारी कदम उठाया है। दुनियां की सबसे बड़ी योजना आयुषमान भारत इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है सपा और बसपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज कुछ गिरोह बन रहे है। मोदी के विकास रथ को रोकने के लिए, पर उनके मंसूबों पर पानी फेरने का काम भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए बूथों पर कार्य करना होगा। उन्होंने लोगो से आने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की।

इस मौके पर प्रेम सागर राजभर,प्रदीप राजभर,दिनेश राजभर, इतवारी राजभर,अनिल यादव,प्रशांत कुमार सिंह,अरुण जायसवाल आदि सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?