योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने व पर्ची फेंकने के मामले में पुलिस ने सपा कार्यकर्ता पर राजद्रोह का किया मुकदमा दर्ज

By: Izhar
Sep 22, 2021
215

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने व पर्ची फेंकने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों सपा कार्यकर्ता सिधौना निवासी मोहित यादव, भीमापार निवासी रामनिवास यादव व बहरियाबाद थाना क्षेत्र के उकरांव गांव निवासी अमलेश यादव के खिलाफ पुलिस ने राजद्रोह का मुकदमा कायम किया है। पुलिस ने विधायक प्रतिनिधि आशू दुबे को मामले का साजिशकर्ता मानते हुए उनके खिलाफ भी मुकदमा कायम किया है। घटनास्थल पर पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने सोमवार की रात जेल भेज दिया। साथ ही मंगलवार की सुबह से ही एहतियात के तौर पर कस्बा चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह व आधा दर्जन सिपाही नगर स्थित सपा कार्यालय पर तैनात रहे। शाम पांच बजने के बाद पुलिस टीम वापस गई। मुख्यमंत्री को जिस स्थान पर काला झंडा दिखाया गया वहां तैनात खानपुर थाना के दीवान बाबूराम, सिधौना चौकी के दीवान कमलेश एवं चंदौली जनपद से ड्यूटी में आए एक दीवान को निलंबित कर दिया गया है। सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह ने बताया कि खानपुर थाना के दीवान बाबूराम, सिधौना चौकी के दीवान कमलेश को निलंबित कर दिया गया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?