सड़क की बदहाली गड्ढा युक्त जर्जर पानी युक्त सड़क की समेस्या को लेकर किसान रामा यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ धरना

By: Izhar
Sep 22, 2021
306


गाजीपुर:  विधानसभा जंगीपुर के जयंतिदासपुर में सड़क की बदहाली गड्ढा युक्त जर्जर पानी युक्त सड़क के संबंध मे किसान रामा यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। धरना को संबोधित करते हुवे जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव ने कहा कि मैंने सदन से लेकर सड़क जनहित की समस्याओं को लेकर मै हमेशा आप के सम्मान में सदन में रखने का काम किया। अभी तक मैने १५  दिन के बाद अभी तक सड़क के मरम्त के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया गया। जब तक जिलाधिकारी महोदय कोई ठोस कदम या आस्वासन नही देते है तब तक धरना अनावरत चलता रहेगा। और वादा किया कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो पूरे विधानसभा को गढ्ढा मुक्त स्वचछ सुंदर चौड़ा सड़क बनवाने का वादा करता हूं। द्वेष युक्त के साथ सौतेला व्यहार भाजपा सरकार करती है। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि ये जुल्मी सरकार तानाशाह हो गया है कोई वर्ग सुरक्षित नही है जितना वादा किया सब झूठा साबित हुआ।


जनता को झूठ बोलकर सरकार बनाये लेकिन  जनता के साथ धोखा किया किसान नौजवान छात्र सभी वर्ग परेशान है। समाजवादी पार्टी संघर्ष के बल पर अपना मुकाम हासिल करेगी। जिला उपाध्यक्ष/प्रभारी कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सरकार बनाना जरूरी है अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है। मुख्य रूप से पूर्व विधायक विजय कुमार, रामबचन यादव, निर्मल यादव, दिनेश यादव, लालजी गुप्ता सुभाष यादव, शिवपरशन यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, आलोक कुमार, कमलेश यादव रामदरश यादव तमाम समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव जी ने किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?