स्पाइरल थेरोपी के माध्यम से असाध्य रोगों का उपचार सम्भव-डॉ.सतीश कुमार

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 19, 2021
353

By: नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : स्पाइरल थेरोपिस्ट डॉ०सतीश कुमार का कहना है कि इस वैकल्पिक चिकित्सा के माध्यम से असाध्य रोगों का सफल उपचार किया जा चुका है। इस थेरेपी से सेरेबल पॉलसी, मेन्टल रिहैबिलिटेशन, लकवा, घुटने के दर्द, कमर दर्द, जोड़ों के दर्द से गम्भीर रूप से ग्रसित रोगियों का उपचार करके उनके जीवन मे आशा की ज्योति उत्पन्न की जा सकती है।

डॉ० कुमार का कहना है कि अनेकों ऐसे रोगी और उनके परिवार जो देश के नामी गिरामी संस्थानों से असाध्य रोगों के उपचार नही उपलब्ध होनें से निराश थे। उनका स्पाइरल थरेपी, उपचार की एक प्राकृतिक वैकल्पिक विधि द्वारा उपचार करके आशा की एक नई किरण जागृत किया, क्योंकि जिन रोगों का उपचार देश ही नही विदेशों में भी उपलब्ध नही है उनका उपचार वर्षों के शोध और रिसर्च से सम्भव हुआ है।

 बातचीत में डॉ० सतीश कुमार ने इच्छा व्यक्त की कि वह सरकार के माध्यम से पूरे प्रदेश एवं देश मे लोगों को प्रशिक्षित करना चाहते हैं जिससे स्पाइरल थरेपी का लाभ सभी को प्राप्त हो सके।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?