प्लेटफॉर्म पर फैली गंदगी को देख बिफरे पाये जाने पर मंडल के अधिकारियों की लगाई कलास

By: Izhar
Sep 18, 2021
218

दिलदारनगर:पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने प्लेटफॉर्म पर फैली गंदगी को देख बिफरे वहीं स्थानीय रेलकर्मियों द्वारा दिये जाने वाले स्पष्टीकरण पर मंडल के अधिकारियों की भी कलास लगाई।दानापुर मंडल के डी आर एम श्री कुमार के औचक निरीक्षण का भान स्थानीय रेल कर्मियों को भी नहीं था।जब अपने स्पेशल सैलून से डी आर एम दिलदारनगर जंक्शन पर धमके तो सब भौचक रह गए।डी आर एम श्री कुमार ने प्लेटफॉर्म का निरीक्षण के दौरान फैली गंदगी को देखा तो स्थानीय स्टेशन प्रबंधक पर बिफर पड़े एस एम एन ए खान ने बताया कि सफाई व्यवस्था के लिए मंडल मुख्यालय से सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था नहीं की गई है।:

इस बात पर डीआरएम ने मंडल स्वस्थ्य प्रबंधक को फटकार लगाई और तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का हिदायत दी।इसी क्रम में प्लेटफॉर्म संख्या 4 का जायजा लेने के बाद रेल ट्रैक पॉइंट छोटा होने के कारण दिलदारनगर ताड़ीघाट पैसेंजर को मेमू पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलाने की बात बताई।इसी क्रम में दिलदारनगर प्लेटफॉर्म संख्या एक के कायाकल्प और विस्तार का दिशानिर्देश अपने मातहतों को दिया।लगभग 45 मिनट के अपने निरीक्षण के दौरान पैनल कंट्रोल रूम, बुकिंग काउंटर का भी निरीक्षण के पश्चात डीआरएम गंतव्य के लिए जब रवाना हुए तो रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली।इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक एन ए खान के अलावा टी आई संजय कुमार, बुकिंग सुपरवाइजर बलिराम प्रसाद के अलावा भारी संख्या में रेलकर्मी मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?