पत्रकार को धमकी देने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ पूर्ति निरीक्षक की बैठक

By: Izhar
Sep 18, 2021
396


गाजीपुर:पूर्ति निरीक्षक कासिमाबाद के द्वारा एक दैनिक पत्रकार को धमकी देने के साथ अभद्रता के मामले में शनिवार को उप जिला अधिकारी कासिमाबाद    की उपस्थिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ पूर्ति निरीक्षक की बैठक हुई जिसमें पूर्ति निरीक्षक द्वारा भविष्य में इस तरह की गलती ना किए जाने की लिखित आश्वासन पर इस प्रकरण को समाप्त कर दिया गया  ।तहसील स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय में शनिवार के दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप जिलाधिकारी कासिमाबाद  भारत भार्गव के द्वारा बुलाई गई बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सभी सदस्य ने भाग लिया। जिसमें पूर्ति निरीक्षक कासिमाबाद संतोष सिंह के द्वारा पत्रकार विनय ठाकुर के साथ टेलीफोन पर किए जाने का प्रकरण उठाया गया । इस प्रकरण में उप जिलाधिकारी की मध्यस्थता से पूर्ति निरीक्षक कासिमाबाद संतोष सिंह द्वारा अपनी गलती स्वीकार करने के साथ लिखित रूप से आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होगी इस आश्वासन के बाद प्रकरण को समाप्त कर दिया गया इस बैठक में  अनिल सिंह,जितेंद्र बर्मा,  राजू खान,अशोक सिंह, संतोष गुप्ता, राजेश कूसवाहा, रामाधार मिश्रा,विनय ठाकुर, सरफराज अहमद ,उमेश जायसवाल, प्रेम शंकर  पाण्डेय, गोपाल पांडे,रमेश यादव आदि सभी पत्रकार मौजूद रहे


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?