आजपूरे देश मे मनाया जा रही विश्वकर्मा पूजा का पर्व शास्त्र की पूरी विधि विधान से की जाती है पुजा

By: Izhar
Sep 17, 2021
329

गाज़ीपुर : आज विश्वकर्मा पूजा का पर्व मनाया जा रहा। इस दिन सूर्य कन्या राशि में प्रवेश कर रहा है इसलिए कन्या संक्रांति भी मनाई जा रही। इस बार सवार्थ सिद्धि योग में भगवान विश्वकर्मा की पूजा का योग बन रहा है। विश्वकर्मा जयंति के साथ इसी दिन वामन जयंति और परिवर्तिनी एकादशी भी मनाई जा रही। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ.ओपी सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार पर शस्त्रों की पूजा व हवन किया गया तथा प्रसाद वितरण कराया गया। देवशिल्पी बाबा विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार के नाम से जाना जाता है। हर साल १२ सितम्बर को विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य पर उद्योगों, फैक्ट्रियों में मशीनों की पूजा अर्चना की जाती है. विश्वकर्मा पूजन के दिन फैक्ट्रियों, वर्कशॉप,मिस्त्री,शिल्पकार,औद्योगिक घरानों में विश्वकर्मा की पूजा की जाती है


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?