संयुक्त किसान मोर्चा का २७ को भारत बंद आह्वान,गाजीपुर भी रहेगा बंद ,देश को भूखों मारने की साजिश :ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 15, 2021
264

By: KhanAhmadJawaid

गाजीपुर :महंगाई चरम सीमा पर और भारत की अधिकतर राजनीतिक पार्टियों के ऊपर जूं तक नहीं रेंग रही हैl इसी बीच में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज भारद्वाज भवन में हुई जिसमें ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, राजेन्द्र यादव पूर्व विधायक, गुलाब सिंह ,जनार्दन राम, मो.नसीरुद्दीन, राम दरश यादव पारस नाथ यादव, घूरा यादव, मोती प्रधान, प्रमोद कशवाहा, योगेन्द्र भारती,मनोज कुशवाहा सहित विशेष रूप से सीपीआई के जिला सचिव कामरेड अमेरिका यादव मौजूद रहे.

बैठक में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव  ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि आज किसान सिर्फ खेतीनहीं बल्कि देश बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. खेती के साथ सार्वजनिक संस्थान कौड़ी के मोल बेचें जा रहे हैं. व्यापार- रोजगार सबपर हमला है. गरीबों के सस्ते अनाज और अधिया बटाई खेती पर हमला है.इसमें समाज के हर हिस्से को ताकत लगाना चाहिए। अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य महासचिव पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव ने कहा कि इस बार गाजीपुर में भारत बंद ऐतिहासिक होगा. यहाँ व्यापार मंडल, विभिन्न यूनियनोआदि से चर्चा हो रही है।  बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा की एक बड़ी पंचायत अक्टूबर में गाजीपुर में कराने पर भी चर्चा हुई.

.


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?