"किसान पाठशाला में जैविक खेती एवं कृषक उत्पादकता समूह पर किसानों को दिया गया प्रशिक्षण "

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 15, 2021
224


सेवराई : किसान कल्याण मिशन योजना अन्तर्गत चलाये जा रहे किसान पाठशाला के दूसरे दिन विकास खण्ड- भदौरा ,जनपद- गाजीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत -देवल के कन्या पाठशाला में कृषि विभाग के खण्ड तकनीकी प्रबंधक सच्चिदानंद पाण्डेय द्वारा  किसानों को जैविक खेती एवं प्राकृतिक शून्य बजट खेती से होने वाले लाभ एवं उसकी आधुनिक उन्नत तकनीकी से किसानों को अवगत कराया गया तथा साथ ही कृषि रक्षा से संबंधित रोग एवं किट नियंत्रण की जैविक पद्धति  एवं जैव रसायन एवं उनके प्रयोग आदि पर विस्तृत जानकारी के साथ साथ किसानों को स्वयं के द्वारा जैविक कीटनाशक तैयार करने एवं उनके प्रयोग आदि  की विधि पर विस्तृत जानकारी दिया गया तथा साथ ही साथ कृषक उत्पादकता संघ (F.P.O.)एवं कृषक उत्पादकता कंपनी (F.P.C.) का निर्माण एवं इससे किसान किस प्रकार लाभान्वित हो सकते है ,इसपर किसानों को विस्तार से चर्चा किया गया । 

इस पाठशाला में दिनेश्वर सिंह ,राजबदल सिंह,रामबृक्ष सिंह ,भरत सिंह कुशवाहा ,रबिन्द्र गिरी,भोलू उपाध्याय,गब्बर उपाध्याय , नवीन कुमार सिंह ,संतोषी देवी,गुड़िया देवी,प्रभावती देवी,प्रेमा देवी आदि किसानों ने बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता प्रस्तुत किया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?