अवैध कारोबार में लिप्त पहुंच वाले लोगों पर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बारा मेहरबान,छोटे लोगों के लिए बन रही है अजाब

By: Md Shaukat
Sep 11, 2021
276

ग़ाज़ीपुर : गहमर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बारा के नाक के नीचे अवैध गांधी की बिक्री का कारोबार चल रहा है किंतु पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। जो ग्रामीणों में असंतोष का कारण बना हुआ है। बिहार के बॉर्डर पर स्थित ग्रामसभा बारामें पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर गाजे की बिक्री बेरोकटोक जारी है । जानकारी के बावजूद भी स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। जिसके कारण ग्रामीणों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।

गांजा के अवैध धंधे में लिप्त तस्कर कर्मनाशा नदी के सीमावर्ती गांव को अपने निशाने पर लिए हुए हैं। क्योंकि बिहार से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने में तस्करों के लिए कोई बाधा नहीं है ।इसलिए इस कारोबार को काफी बढ़ावा मिल रहा है गांजा तस्कर गांव के मनभर युवकों को अपने इस कारोबार में घसीट ले रहे हैं जिससे उनकी आमदनी बढ़ जा रही है हद तो यह है कि बारा स्थित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के ठीक सामने महक ५० से १०० मीटर की दूरी पर अवैध गांजे की बिक्री हो रही है किंतु पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है ऐसा नहीं है की स्थानीय पुलिस को इस अवैध कारोबार की जानकारी ना हो पुलिस को इस कारोबार का बखूबी इल्म है जो पुलिस के साथ घात से चल रहा है पुलिस रिपोर्टिंग चौकी बारा को आप लोग सेटिंग चौकी के नाम से भी जान रहे हैं जहां पुलिस से मिलकर हर अवैध कारोबार करने का रास्ता निकल आता है ।

यदि विश्वसु चुरु सूत्रों की माने तो पुलिस रिपोर्टिंग चौकी से सेटिंग करके जहां शराब तस्कर बिहार में अवैध शराब सप्लाई कर रहे हैं वही बिहार की ओर से गांजे का भारी है जिले की सीमा में बेरोकटोक ला रहे हैं उनका यह भी कहना है कि पुलिस अपने मिलीभगत पर पर्दा डालने के लिए इक्का-दुक्का शराब का पहुंच ले जाने वाले लोगों को पकड़कर सरदार की मात्रा को बढ़ाकर तस्कर के गिरफ्तारी का दावे कर रही है लेकिन हकीकत ठीक इसके उलट है पुलिस बड़े तस्करों के माल को हाथ नहीं लगा रहे बल के सेटिंग करके उन्हें सीमा पार ले जाने में अप्रत्यक्ष रूप से मदद भी कर रही है गहमर थाना क्षेत्र के देवल कर्मनाशा पुल  शायर भदौरा मगर खाई और बारा कर्मनाशा पुल के रास्ते बिहार की सरहद जुड़ी हुई है जिनके जरिए तस्कर अवैध मादक पदार्थ की खेप को आसानी से सीमा पाल ले जा रहे हैं इस अवैध कारोबार के संरक्षण में बारा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के आरक्षी हो की अहम भूमिका है। 

जब तस्कर भटोरा मार्ग से भारी मात्रा में शराब सीमा पर ले जाते हैं तो पुलिस खानापूर्ति के लिए बारा बॉर्डर पर चेकिंग करती देखी जाती है अपने इसको कृत पर पर्दा डालने के लिए पुलिस अपने सेवन के लिए 24 पाउच  ले जा रहे लोगों को गिरफ्तार कर लेती है और उनको शराब तस्कर साबित करने के लिए सौ पचास शराब के पाउच का जुगाड़ कर तस्कर साबित कर दिया जा रहे हैं पुलिस के इस खेल से क्षेत्र के नागरिक अच्छी तरह परिचित हो चुके हैं जो लोगों में असंतोष का कारण बनता जा रहा है लोगों ने जिला के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए मांग की है कि की सीमा में अवैध गांजा बिक्री पर रोक लगाने के लिए ठोस कार्रवाई करें लोगों का यह भी मानना है कि अगर क्षेत्रीय पुलिस को इसकी जिम्मेदारी दी जाती है तो वह अपने कुकृत्य पर पर्दा डालने के लिए कागजी कोरम पूरा कर तस्करों को क्लीन चिट दे देंगे इसलिए अगर जिला प्रशासन वास्तव में अवैध कारोबार के धंधे पर प्रतिबंध लगाया ना चाहती है तो तो बाहर की टीम से जांच कराकर प्रतिबंध लगाने का प्रयास करें।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?