दुकान में तंमचा सटाकर दिन दहाङे पचास हज़ार रुपये लुट

By: Izhar
Sep 07, 2021
234

गाजीपुर :शादियाबाद थाना क्षेत्र के सिधार चट्टी पर मंगलवार की दोपहर फीनो बैंक संचालक गोतम कुशवाहां को उसकी दुकान में तंमचा सटाकर दिन दहाङे पचास हज़ार रुपये लुट का मामला प्रकाश में आया है।बताया जा रहा है कि नकाबपोश लुटेरे दुकान घुसे और तमंचे की नोक पर गल्ले से रुपये लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसपी डॉ॰ओपी सिंह खुद मौके पर पहुँच वारदात की जानकारी हासिल की ।बताते चलें कि शादियाबाद क्षेत्र के सिधार बुर्जुग निवासी चितरंजन कुशवाहा,शादियाबाद- नंदगंज मार्ग पर सिधार चट्टी के पास फीनों बैंक के बैंक मित्र का काम करते हैं।

मंगलवार की दोपहर चितरंजन अपने छोटे भाई गौतम कुशवाहा को दुकान में बैठाकर खाना खाने घर गये थे। उसी दरम्यान तीन बाइकों पर सवार छह लोग वहां पहुंचे। उसमें से तीन लोग तमंचा लेकर दुकान में घुस गये जबकि तीन लोग बाहर स्टार्ट बाइक पर ही बैठे रहे। दुकान के भीतर पहुंचे लूटेरों ने गौतम को तमंचे के बल पर धमकाकर काउंटर में मौजूद ५० हजार रुपये निकाल लिये। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों लूटेरे गौतम को धमकाते हुए बाहर निकले और पहले से स्टार्ट बाइक पर सवार होकर सुरहुरपुर की तरफ भाग निकले। पीड़ित की सूचना शादियाबाद थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कारर्वाई में जूट गये। वहीं क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। अपराधियों की जानकारी हेतु पुलिस ने घटना स्थल से कुछ दूर स्थित पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है। पुलिस घटना का पर्दाफाश करने के लिए सुरागरसी में लग गयी है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?