अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद के छात्रों को निर्भीक रहने का क्षेत्राधिकारी द्वारा एलान

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 04, 2021
1522


By :खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : जनपद गाजीपुर का प्रसिद्ध क्षेत्र शहीदी धरती मोहम्मदाबाद के क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद रविंद्र कुमार वर्मा ने अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है । आपने विद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कोरोना यातायात एवं महिला सुरक्षा पर विशेष जोर दिया । क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा ने छात्राओं को कोरोना का प्रोटोकाल तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया । साथ ही छात्राओं को आकस्मिक परिस्थिति में सुरक्षा के टिप्स दिए । उन्हें बताया कि नारी शक्ति सर्वोच्च शक्ति है, कभी भी किसी भी परिस्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपके साथ विद्यालय आते समय व वापस जाते समय कोई भी बात होती है तो अपने माता-पिता से अवश्य शेयर करें । उन्होंने छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताया, कहा कि हमें गुड टच और बेड टच के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए । अगर कोई हमें बैड टच करता है तो उसका प्रतिरोध करें और अपने पेरेंट्स को बताएं ।

आपने इस संबंध में पुलिस द्वारा संचालित एंटी रोमियो स्क्वायड तथा महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत रूप से बताया । विभिन्न उदाहरण देते हुए छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। अपने संबोधन के अंत में छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीए और विद्यालय में आमंत्रित करने के लिए स्कूल के प्रबंधन तंत्र तथा प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया ।इस दौरान शाह निंदा चौकी प्रभारी तरुण कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?