गाज़ीपुर: चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला करने के आरोपी तीन सगे भाई गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 04, 2021
375


दिलदारनगर : दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चित्रकोनी मे घटित मे मारपीट की घटना मे संलिप्त आरोपियो की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर निरहू का पुरा मे स्थित अभियुक्त गण के कटरे से अभियुक्त  गण तौहीद खा, तौफीक खा  व तौकीर खा पुत्र गण स्व. मतलुब खा दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम चित्रकोनी मे घटित मे मारपीट की घटना मे संलिप्त आरोपियो की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर निरहू का पुरा मे स्थित अभियुक्त गण के कटरे से अभियुक्त  गण तौहीद खा, तौफीक खा  व तौकीर खा पुत्र गण स्व0 मतलुब खा निवासी  ग्राम चित्रकोनी थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर हाल मुकाम निरहू का पुरा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को मु0अ0सं0 151/21 धारा 147,323,325,427,504,506,307 भादवि मे गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दो लाठी बरामद किया गया।  उक्त विवाद का मूल कारण पूर्व मे प्रधानी के चुनाव व मारपीट मे बदला लेने की नीयत से जानलेवा हमला करना अभियुक्तो द्वारा स्वीकार किया गया है। गण ग्राम चित्रकोनी थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर हाल मुकाम निरहू का पुरा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को मु0अ0सं0 151/21 धारा 147,323,325,427,504,506,307 भादवि मे गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दो लाठी बरामद किया गया।  उक्त विवाद का मूल कारण पूर्व मे प्रधानी के चुनाव व मारपीट मे बदला लेने की नीयत से जानलेवा हमला करना अभियुक्तो द्वारा स्वीकार किया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?