बाइक सवार युवको को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा मौके पर हुई मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 20, 2018
359

बस्ती यूपी । बस्ती जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है । बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया जिससे मौके पर ही बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भिटिया चौराहे के पास रात करीब 10 बजे के आसपास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीनो की मौत हो गयी । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद के अगयीभागड़ गांव (पिपरागौतम) थाना नगर निवासी सर्वजीत पुत्र नन्दलाल व पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पिपरा चंद्रपति निवासी गुल्लू ,संतकबीर नगर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरयाभर गांव निवासी दुर्गेश की मौके पर हो दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा था कि तीनों किसी रिस्तेदार के यहां शादी में शरीक होने के लिए आये थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?