९वा कोविड-१९ का टीकाकरण कैंप का किया गया आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 01, 2021
279

शम्स मॉडल स्कूल में २७५ लोगों को लगाया गया टीका

By.खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : सरकार के सभी स्वास्थ्य प्रोग्रामों को ग्रामीण क्षेत्र में फैलाने के लिए शम्स मॉडल स्कूल द्वारा हमेशा सहयोग प्राप्त होता है lउसी कड़ी में डॉक्टर शिवपूजन राय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आशीष कुमार राय एवं संजीव कुमार बीएमपी के सहयोग से शम्स मॉडल स्कूल मुरकी खुर्द मोहम्मदाबाद के प्रांगण में क्षेत्र को स्वास्थ्य रहने के लिए कोविड-१९ का ९ वा टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। 


जिसमें २७५ लोगों को टीका लगाया गया । इस अवसर पर प्रिंसिपल राजदा खातून ने लोगों से कहा समाज और देश को स्वस्थ रखने के लिए कोविड-१९  का टीका लगाने में सरकार को सहयोग प्रदान करने की जरूरत है lएएनएम यासमीन हाशमी द्वारा टीका लगाया गया और काफी शांति पूर्वक कैंप की व्यवस्था होने पर प्रसन्नता जाहिर क्या। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?