बेसो नदी में डूबने से दो बालकों की मौत, शव की तलाश जारी

By: Md Shaukat
Aug 31, 2021
309

गाज़ीपुर : शादियाबाद थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव के पास मंगलवार को बेसो नदी में नहाने गये दो बालक डूब  गए।सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को। पुलिस मौके पर पहुच गई । पुलिस गोताखोरो को बुलाकर तलाश करा रही है।

मसूदपुर गांव निवासी लालू दर्जी का पुत्र दिलशाद बारह साल और कस्बा कोईरी निवासी शमसुद्दीन का पुत्र समीर चौदह साल दोनों बेसो नदी में नहाने गये थे। नहाते समय तेज बहाव के कारण दोनों गहरे पानी में चले गये।काफी देर बाद बगल के एक  मंदिर पर बैठे लोगों ने देखा कि बालको का कपडा़ नदी किनारे पडा़ है लेकिन बच्चों का पता नहीं चला।  लोगो ने इसकी जानकारी परिवार के लोगो को दी। जानकारी होते ही वहां लोगो की भीड़ लग गई। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य पुलिसकर्मियों के साथ नदी पर पहुच गये।उन्होने सैदपुर से गोतोखोर बुलाया। गोताखोर नदी में तलाश कर रहे है। नदी में तेज बहाव होने के कारण गोताखोरो को तलाश करने में परेशानी हो रही है। थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि दोनों बच्चे नहा रहे थे और तेज बहाव में बह गये।तलाश की जा रही है ।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?