पुलिस भर्ती परीक्षा : भाई के स्थान पर परीक्षा देने आया 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 19, 2018
331

पुलिस भर्ती परीक्षा : उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को नोएडा पुलिस एक 'मुन्नाभाई' को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने भाई के स्थान पर परीक्षा देने आया था। जानकारी के अनुसार, सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र के मिल्क लक्षी गांव में स्थित श्री राम हरि इंटर कॉलेज में सुबह 10 से 12 बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा थी। इस दौरान आगरा से परीक्षा देने आए एक परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर लगी फोटो और कॉलेज के पास भर्ती विभाग के रिकॉर्ड की फोटो में अंतर मिला। इस मामले की जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल सुनील नागर ने तुरंत वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को दी। जांच में प्रवेश पत्र रविन्द्र नामक शख्स का मिला, जबकि उसके स्थान पर परीक्षा उसका भाई मोहित देने आया था। उसने पुलिस को बताया कि वो अपने भाई रविन्द्र को पुलिस में भर्ती करवाना चाहता था, इसलिए वह उसके बदले परीक्षा देने आया है। कोतवाली बिसरख प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मोहित निवासी ग्राम बाग राजपुरा, थाना-बाह जिला आगरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?