To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही है धज्जियां
भेलसर : कोविड -१९ की तीसरी लहर को देखते हुए रूदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-१९ टीकाकरण अभियान बहुत तेजी के साथ चल रहा है।कोविड-१९ की वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई कि लोगों की लाइन लगवाकर वैक्सीन लगवाने का कार्य किया जा रहा है।
रूदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड-१९ का टीकाकरण बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है जिसमें लोगों की लम्बी लाइन देखीं जा सकती है।इस वक्त सीएचसी रुदौली में प्रत्येक दिन लगभग तीन सौ से चार सौ तक लोग सीएचसी पर स्वंय आकर कोविड-१९ का टीका लगवा रहे हैं।इस समय जनता में ज्यादा कोविड -१९ का टीका लगवाने के प्रति उत्साह भी देखा जा रहा है।दिलचस्प बात यह है कि जिस महामारी से बचाव के लिये लोग टीकाकरण कराने आ रहे हैं सोशल डिस्टेंस व कोविड -१९ के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाकर लोग उसी महामारी को दावत भी दे रहे हैं और ज़िम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने रहते हैं।सीएचसी में कोविड -१९ के स्टाफ धनीराम वार्मा(आई ओ),ANM सरिता यादव,ANM अर्चना,रेवती यादव CHO,सरिता रावत CHO,रमेश मौर्य सहायक कर्मचारियों द्वारा कराया जा रहा है।टीकाकरण के साथ ही कोविड-19 की तीसरी लहर के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य भी इन लोगों द्दारा किया जा रहा है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers